IPL 2020 : Virender Sehwag slams Kedar Jadhav's slow batting against Kolkata| Oneindia Sports

2020-10-08 117



Virender Sehwag called Kedar Jadhav 'useless decoration' in Hindi. Virender Sehwag added that forget about scoring boundaries, Jadhav didn't even want to take singles. According to Virender Sehwag, the real 'Man of the Match' was Kedar Jadhav, much like what fans have been claiming on social media sarcastically. Kedar Jadhav, who was sent ahead of Ravindra Jadeja and Dwayne Bravo, could manage to score only 7 runs off 12 balls.

केदार जाधव, चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स को काफी निराशा हुई है इस बल्लेबाज से. और खराब फॉर्म में चल रहे हैं. पिछली 20 इनिंग्स में केदार जाधव के बल्ले से मात्र 18 के एवरेज से रन निकले हैं. और इस सीजन आईपीएल में उनके प्रदर्शन के बारे में पूछिये ही मत. पिछली पांच पारियों में ये खिलाड़ी 26 रन से ज्यादा बना ही नहीं पाया है. इतनी खराब स्ट्राइक रेट और बल्लेबाजी का नतीजा ये रहा कि चेन्नई सुपर किंग्स एक जीता हुआ मैच हार गया. केदार जाधव ने 12 गेंदों का सामना करते हुए महज सात रन ही बना सके. चेन्नई को कोलकाता के खिलाफ 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसकी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स के इस खिलाड़ी की जमकर आलोचना हो रही है.

#KedarJadhav #Sehwag #CSKvsKKR